पवन नोटियाल बने बीजेपी जिला महामंत्री, हरीश डंगवाल सहित 6 उपाध्यक्ष व बालेश्वर नोटियाल बने कोषाध्यक्ष

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

 भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा ने देर रात्रि जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पवन नोटियाल व नागेंद्र चौहान को महामंत्री बनाने की घोषणा की ।

हरीश डंगवाल, मुकेश टम्टा सहित 6 उपाध्यक्ष बनाये गए, हरिमोहन चन्द व जयचंद रावत सहित 6 जिलामंत्री, बालेश्वर नोटियाल जिला कोषाध्यक्ष व राजेन्द्र गंगाडी को मीडिया प्रभारी बनाया गया है ।


जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी व पार्टी की रीति , नीति व सिद्धातों को जन जन तक पहुंचाने के लिए संगठन को मजबूती के कार्य करने को कहा ।

जिला महामंत्री बनाये जाने पर पवन नोटियाल ने जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा व प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी व संगठन ने मुझ पर जो विश्वास जताया वे उसपर खरा उतरने के लिए पूर्ण ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करेंगे ।

महामंत्री बनने पर पवन नोटियाल को बृजमोहन चौहान, रमेशदत, मलकेश सेमवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, व्यापार मंडल प्रदेश मंत्री उपेंद्र असवाल, जगमोहन पंवार व लोकेश बडोनी मधुर सहित दर्जनों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है व प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ