तहसील दिवस पर दर्ज हुई 6 शिकायतों का उपजिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार ने विभागीय अधिकारियों व शिकायतकर्ताओ की मौजूदगी में मौके पर किया निस्तारण

गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

      माह के प्रथम  मंगलवार को पुरोला तहसील में आयोजित तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार ने प्राप्त सभी शिकायतों का मौके पर निस्तारण करने के निर्देश दिए । प्राप्त कुल 6 शिकायतों में से अधिकतर पीडब्ल्यूडी,लघु सिंचाई,पीएमजीएसवाई,विद्युत आदि से संबंधित रही व विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही शिकायतों के निस्तारण का उपजिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए ।



    उपजिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में खलाड़ी गांव निवासी बलदेव रावत व कंडियाल गांव निवासी अरविंद जयाडा ने खलाड़ी मोटर मार्ग व कंडियाल गांव सरबड़ियार मोटर मार्ग के खस्ताहाल होने की शिकायत दर्ज की । उपरोक्त दोनों शिकायतों पर उपजिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार ने लोकनिर्माण विभाग को शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिए वहीं कंताड़ी निवासी प्रीतम कुमार ने अपने आवासीय भवन को विधुत खम्बे से खतरा होने की शिकायत दर्ज कराई जबकि शम्भू प्रसाद गुंडियाट  गांव ने लघु सिंचाई विभाग पर अपने चहेतों को लाभ पहुचाने के उदेश्य से शैलेक्सन बॉन्ड  के माध्यम से कार्य देने की शिकायत दर्ज करवाई ।

  ओमप्रकाश नोडियाल  ने खाबली सेरा से कंजेला नामे तोक तक क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग के मरम्मत की शिकायत दर्ज की । 

    तहसील दिवस पर दर्ज 6 शिकायतों के निराकरण को लेकर उपजिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार ने संबधित विभागाध्यक्ष को तत्काल समाधान करनें के निर्देश दिये।

इस दौरान लोकनिर्माण ,पीएमजीएसवाई, उद्यान,सिंचाई, कृषि,विद्युत,पेयजल आदि विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ