गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
बुधवार को बीएल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय पुरोला में आयोजित रक्तदान शिविर में महाविद्यालय प्रसासन व छात्र- छात्राओं ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग कर रक्तदान किया । रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुये उप निदेशक उच्च शिक्षा डॉ आनन्द सिंह उनियाल के द्वारा एक देवदार के पेड़ महाविद्यालय परिसर में लगाया गया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एके तिवारी द्वारा उपनिदेशक डॉ उनियाल का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।
रक्तदान से पहले आयोजित कार्यक्रम में सिटी ब्लडबैंक देहरादून द्वारा छात्र- छात्राओं को रक्तदान से संबंधित सभी जानकारियां दी गई । रक्तदान शिविर में कुल 40 यूनिट ब्लड समस्त स्टाफ व छात्र- छात्राओं द्वारा दान किया गया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी व छात्र- छात्राये उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ