पुलिस आरक्षी लिखित परीक्षा हेतु पुरोला के 4 परीक्षा केंद्रों में 1188 अभ्यर्थी देंगे लिखित परीक्षा । सभी परीक्षा केन्द्र होंगे सीसीटीवी की निगरानी में ।

गजेंद्र सिंह चौहान, पुरोला

पुलिस  आरक्षी लिखित परिक्षा के लिए 18 दिसम्बर रविवार को को होने वाली  लिखित परिक्षा के लिए  पुरोला में 4 परिक्षा केंद्र बनाए गये है जिनमे की 1188 अभ्यर्थी परिक्षा देंगे । 


   पुलिस  आरक्षी लिखित परिक्षा के सबन्ध में उपजिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरोला में बीएल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय में 180,राजकीय इंटर कालेज पुरोला में 300, विद्यामन्दिर इंटर कालेज में 268 व जीनियस पब्लिक स्कूल में 400 अभ्यर्थियों हेतु  परीक्षा केंद्र बनाए गये है । उन्होंने बताया कि कुल 1188 अभ्यर्थी 4 परीक्षा केंद्रों में लिखित परीक्षा देंगे व सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम के साथ साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए । सभी केंद्रों में शोचालय ,पानी आदि की सभी व्यवस्थायें दुरस्त कर दी गयी हैं व किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद में घड़ी,कैलक्यूलेटर आदि ले जाना वर्जित होगा,प्रत्येक परीक्षा कक्ष में समय के लिये घड़ी की व्यवस्था की गई है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ