पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने पुलिस आरक्षी भर्ती लिखित परिक्षा में लगे पुलिस फोर्स को किया ब्रीफ । धारा 144 का कड़ाई से अनुपाल एवं सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के दिये निर्देश ।


मीडिया सेल पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी

रविवार को होने वाली उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी भर्ती लिखित परिक्षा को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने हेतु आज पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा पुलिस लाईन ज्ञानसू उत्तरकाशी में परिक्षा ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी/कर्मगण को ब्रीफ किया गया।

ड्यूटी पर नियुक्त सभी अधिकारी कर्मगणों को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के साथ एस0पी0 उत्तरकाशी सर् द्वारा निम्न दिशा- निर्देश दिये गये-



सभी को अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर निर्धारित समय पर पहुंचने के निर्देश दिये गये।


ड्यूटी पर नियुक्त कोई भी अधिकारी/कर्मगण अपने साथ मोबाईल फोन नहीं ले जायेगा, वायरलेस सेट के माध्यम से ही एक दूसरे के साथ समन्वय बनाए रखेगें।

सभी अपने-अपने जोनल/सैक्टर अधिकारियों के साथ कॉर्डिनेशन बनाए रखेंगे।


मेनगेट पर सतर्कता के साथ ड्यूटी करते हुये परिक्षार्थियों के प्रवेश पत्र एवं प्रतिबंधित साधनों को चैक करेंगे।


फ्रिस्किंग चैकिंग में केन्द्र प्रभारियों के साथ सहयोग करेंगे।


ड्यूटी पर नियुक्त सभी अधिकारी/कर्मगण अपना ड्यूटी कार्ड धारण करेगें।

ड्यूटी के दौरान कोई भी बीच में ड्यूटी स्थल को छोड कर कंही नही जायेगा।

यातायात पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखेंगे।


सभी थानाध्यक्ष एवं ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी/कर्मगण ध्यान रखेंगे कि परिक्षा के दौरान धारा 144 लागू रहेगी जिसका कडाई से अनुपालन कराया जायेगा।

 परिक्षार्थियों की शालीनता एवं सावधानी पूर्वक चैकिंग करेंगे।


ब्रीफिंग के दौरान सी0ओ0 उत्तरकाशी , जनक सिंह पंवार, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन, राजेंद्र नाथ निरीक्षक यातायात, श्सचिन कुमार, निरीक्षक दूरसंचार, बृजमोहन गुसाईं निरीक्षक अभिसूचना इकाई सहित अन्य अधिकारी/कर्मगण मौजूद रहे।

यमुना वैली से सी0ओ0बडकोट  सुरेन्द्र सिंह भण्डारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मगण वर्चुअल रुप से ब्रीफिंग में जुडे रहे।


 

         ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ