पुरोला विधायक दुर्गेश लाल ने अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर सुनी जनसमस्याएं । अधिकारियों को दी जनसमस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश ।

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला


 विधायक दुर्गेश्वर लाल ने जन समस्याएं सुनते हुए सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को कार्यक्षेत्र में उपस्थित रह कर समय से जनता की समस्याओं के समय पर निस्तारण के निर्देश दिए। क्षेत्र भ्रमण में आये विधायक ने तहसील हॉल में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए विकास कार्यों की स्थिति की जानकारी लेते हुए विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जंहा पेयजल,सड़को के निर्माण,जीर्णशीर्ण पड़े विद्यालय भवनों,कृषि,सिंचाई आदि विभिन्न विभागों के माध्यम से व जिलाप्लान में प्रस्तावित किये गए विकास कार्यो की समीक्षा की व जन हित के विकास कार्यो को प्राथमिकता पर रखने की बात कही।


तहसील परिसर में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर आये ग्रामीणों को विधायक दुर्गेश ने शीघ्र निस्तारण का आश्वाशन दिया। जन समस्याएं सुनते हुए रामा पंथाल गांव से आई महिलाओं व जन प्रतिनिधियों ने पुरोला से महिला चिकित्सक को जिला चिकित्सालय भेजने पर आक्रोश व्यक्त किया जिस पर विधायक ने चिकित्सक को पुरोला से अन्यत्र न भेजने को आश्वस्त किया। क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि मेरी सबसे पहली प्राथमिकता क्षेत्र में सार्वजनिक विकास की है जिसके लिए मैं संकल्पबद्ध हूँ और मेरा सदैव प्राथमिकता पर  स्वास्थ्य,शिक्षा,सड़क आदि महत्वपूर्ण सार्वजनिक विकास के लिए प्रयास रहेगा। बैठक में उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार सहित लोक निर्माण,सिंचाई,कृषि,उद्यान,समाज कल्याण, पेयजल,टोंस वन प्रभाग,गोविंद वन्य जीव विहार, पीएमजीएसवाई आदि विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ