शिक्षक संघ की नई कार्यकारिणी का विस्तार, गोपाल चौहान बने संरक्षक, अमर बत्रा मीडिया प्रभारी , दिनेश रावत कोषाध्यक्ष, दर्शनी रावत संयुक्त मंत्री व यशपाल कंडियाल प्रवक्ता पद पर सर्वसम्मति से नियुक्त ।

गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

  राजकीय शिक्षक संघ पुरोला के अध्यक्ष रणबीर चौहान की अध्यक्षता में सोमवार को आम बैठक आहूत की गई । बैठक में नई कार्यकारिणी के विस्तार के साथ शिक्षा व शिक्षक सरोकारों से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई । बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से गोपाल चौहान को संरक्षक तथा अमर बत्रा को मीडिया प्रभारी बनाया गया ।


नवगठित कार्यकारिणी में यशपाल कंडियाल को प्रवक्ता, दर्शनी चौहान को संयुक्त मंत्री व दिनेश रावत को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया । 

  विस्तारित कार्यकारिणी में गौरव मिश्र,प्रेम सिंह,प्रताप सिंह,दीपक नेगी,हरि प्रसाद बिजल्वाण,गीता असवाल व जगजीवन शाह को सलाहकार समिति में सदस्य बनाया गया ।


 नवगठित कार्यकारिणी के मीडिया प्रभारी अमर बत्रा ने बताया कि बैठक में पुरोला ब्लॉक की कार्यकारिणी का विस्तार आपसी सहमति  किया गया है । उन्होंने सभी नव नियुक्त कार्यकारिणी पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए शैक्षिक उन्नयन व संगठन की समस्याओं को लेकर एकजुट रहते हुए कार्य करने की अपील की। बैठक में शुखदेव सिंह राणा,मनवीर रावत,कवींद्र सिंह चौहान,यशपाल सिंह,प्रवेश नौटियाल,सुरेंद्र चौहान आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ