बडियार से कालीग नाग महाराज का कंडियाल गांव में हुआ आगमन । दर्शन को पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण

 गजेंद्र सिंह चौहान, पुरोला

पुरोला विकासखंण्ड के सुदूरवर्ती क्षेत्र सर बड़ियार के कुल देवता कालिग नाग के कंडियाल गाँव आगमन पर देव दर्शन जातर(मेले) का आयोजन किया गया


    अध्यक्ष जिला पंचायत उत्तरकाशी  दीपक बिजलवान ने कालिग नाग देवता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं क्षेत्र की सुख समृद्धि की महाराज से कामना की ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ