पुरोला में आयोजित सांसद स्वास्थ्य मेले में आठ सौ से अधिक लोगो ने उठाया विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श का लाभ । सांसद महारानी राजलक्ष्मी शाह , जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा , पूर्व विधायक राजकुमार व मण्डल अध्यक्ष पवन नोटियाल ने पुरोला में बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कार्य करने का लिया संकल्प ।

गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

 बीएल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरोला में बुधवार को सांसद स्वास्थ्य मेले का आयोजित किया गया । मेले में 8 सो से अधिक लोगो की स्वास्थ्य जांच व दवाइयां वितरित की गई  ।

 मेले में देहरादून से आये ईएनटी, आई स्पेस्लिस्ट सहित प्रसुस्ति रोग विशेषज्ञ व बाल रोग विशेषज्ञों से दूरदराज व ग्रामीण क्षेत्रों से आये बीमारों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया । इस अवसर पर दो दर्जन से अधिक आयुष्मान कार्ड व दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये गए।


 स्वास्थ्य मेले में जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा, पूर्व विधायक राजकुमार, मंडल अध्यक्ष पवन नोटियाल व अस्पताल प्रशासन ने सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह से सीएचसी पुरोला में डायलिसिस प्लांट व शल्य चिकित्सा कक्ष सहित अस्पताल के चारों ओर बाउंड्री वाल व मोरी,नौगांव में हाई क्वालिटी अल्ट्रासाउंड यूनिट स्थापित करने की मांग की जिस पर महारानी ने प्रदेश सरकार से एक आपरेशन थियेटर,आईसीयू यूनिट व डायलिसिस यूनिट स्थापित करवाने को लेकर आश्वस्त किया।

सांसद स्वास्थ्य मेले में अम्मी चंद शाह,डीपीसी सदस्य दलवीर चंद, डीपीसी सदस्य लोकेंद्र कंडियाल, जगत सिंह,बलदेव रावत,सीएमओ डा0 विनोद कुकरेती, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0आरसी आर्य,डा0 कपिल तोमर,डा0एएस भंडारी,डा0किरन नेगी,डा0तरूण बुकेश्वर, राजेश बिजल्वाण, रमेश दत्त, लोकेश उनियाल, लोकेश बडोनी समेत विभिन्न रोगों के चिकित्सा विशेषज्ञ मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ