भारतीय जनता पार्टी उत्तरकाशी जिलाध्यक्ष की घोषणा होने के बाद सोशल मीडिया पर सत्येंद्र सिंह राणा को बधाई का सिलसिला जारी है । एक तरफ पार्टी नेतृत्व के इस फैसले का पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत करते हुए उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कर खुशी जाहिर की वही निवर्तमान जिलाध्यक्ष चौहान , पुरोला विधायक दुर्गेश लाल व गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी नेतृत्व का आभार जताकर सतेंद्र राणा को बधाई प्रेषित की । सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देने वालो ने उन्हें एक कुशल संगठन कर्ता, पार्टी की नीति- रीति पर चलने वाला एक समर्पित सिपाही व पार्टी हित मे दिन रात कार्य कर पार्टी को मजबूत करने वाला सच्चा सिपाही बता कर खुशी जाहिर की ।
सतेंद्र राणा को सोशल मीडिया के माध्यम से पुरोला मण्डल अध्यक्ष पवन नोटियाल, सांकरी मण्डल अध्यक्ष सूरज रावत, बड़कोट मण्डल अध्यक्ष मुकेश टम्टा, गुलाब रावत, डीपीसी सदस्य लोकेन्द्र कंडियाल, लोकेश बड़ोनी आदि ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित कर प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया है ।
0 टिप्पणियाँ