पुरोला ब्रेकिंग ; डॉक्टर भंडारी का होगा ढोल बाजो व फूल मालाओं से स्वागत । रिडायर्ड होने से पूर्व डॉ भंडारी ने बना लिया था वीआरएस लेने का फैसला । व्यापार मंडल पुरोला ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी को ज्ञापन प्रेषित कर की थी पुनः तैनाती की मांग

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

बीएल जुवांठा सामदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरोला में तैनात एक मात्र बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एलम भंडारी की आज पुनः काम पर लौटने की खबर चर्चा में है । अपने खिलाफ हो रहे दुष्प्रचार के चलते रिडायर्ड होने से चन्द महीने पहले ही उन्होंने वीआरएस लेने का फैसला कर लिया था, जिस कारण वे छुट्टी पर चले गये थे ।


व्यापार मंडल पुरोला ने कल उपजिलाधिकारी पुरोला के माध्यम से जिलाधिकारी उत्तरकाशी को ज्ञापन प्रेषित कर उनकी पुनः तैनाती की मांग की थी, बता दे कि डॉक्टर भंडारी के न होने से इलाज के लिए आये बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था । यमुनाघाटी में अन्य किसी बाल रोग विशेषज्ञ न होने के चलते लोगो को इलाज के लिए देहरादून व उत्तरकाशी जाना पड़ रहा है ।

खैर डॉ भंडारी की पुनः स्वास्थ्य केन्द्र में सेवा देने के लिए आने की सूचना है, जिसके चलते व्यापार मंडल ने उनका स्वागत ढोल बाजो व फूल मालाओं से करने का फैसला किया है ।

यद्यपि डॉ भंडारी से सम्पर्क नही हो पाया, जिसकारण उनके पुरोला पहुंचने पर ही खबर की पुष्टि होगी । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ