अवैध नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाये जाने को लेकर पुलिस की व्यापार मंण्डल एवं सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ गोष्ठी का आयोजन

मीडिया सेल पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी  अर्पण यदुवंशी के दिशा-निर्देशन में मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक धरासू  कमल कुमार लुण्ठी द्वारा धरासू क्षेत्र के व्यापार मंण्डल एवं सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।


गोष्ठी में उनके द्वारा आगन्तुको से कानून व्यवस्था/यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई, वर्तमान में युवाओं में बढते नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए सभी से अपना योगदान देने, युवाओं को नशे के प्रति जागरुक करने तथा दुकानों में किसी भी तरह का अवैध नशीले पदार्थ का विक्रय न करने की सलाह दी गई। अवैध नशे से सम्बन्धित सूचना तुरन्त उत्तरकाशी पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाईन नम्बर 7455991223 पर देने हेतु बताया गया। यातायात व्यवस्था/अवैध नशे के कारोबार को रोकने आदि को लेकर उनके सुझाव लिए गये। 




           *।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ