नगर पंचायत परिसर पुरोला में आयोजित 22 वे उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने 252 राज आंदोलनकारी, वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी, युद्धबीर सिंह रावत, धर्म सिंह नेगी सहित लोकहित में महत्वपूर्ण कार्य व महत्वपूर्ण पदों पर पहुंचने वाली दर्जनों हस्तियों को किया सम्मानित , विभिन्न स्कूलों की छात्र- छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दर्शकों का किया मनोरंजन, नगर पंचायत के नवनिर्मित स्टेट ऑफ आर्ट कार्यालय का किया लोकार्पण

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

22 वे राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नगर पंचायत पुरोला द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पुरोला, मोरी व नौगांव के 252 चिन्हित आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया  । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने विद्धवान ब्राह्मणों द्वारा वेदमन्त्रों के साथ दिप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया ।


कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी चिन्द्रिया लाल, वयोवृद्ध किसान युद्धबीर सिंह, साहित्यकार महाबीर रांवाल्टा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सक्लचन्द रावत, किसान बालक राम, शिक्षीका बिमल राणा, नेवी में कार्यरत अंकित बिजल्वाण, अखिलेश राणा व 100 वर्ष की उम्र पार करने वाले कोटि निवासी बुद्धिसिंह रावत सहित समाज मे महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने वाले दर्जनों लोग सम्मानित


इस अवसर पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, डीपीसी सदस्य दलबीर चन्द, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा, पृथ्वीराज कपूर, राजपाल पंवार, बिहारी लाल शाह, रामप्यारी रतूड़ी, रोशन बिजल्वाण, कैप्टन बिक्रम रावत सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ