मीडिया सेल पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में जनपद में "नशा मुक्त उत्तराखंड" के अन्तर्गत युवाओं को नशे के चुंगल से बचाने, अवैध नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वाले एवं होटल-ढाबों में शराब परोसने वालों के प्रति उत्तरकाशी पुलिस के चैकिंग अभियान लगातार जारी है। गत रात्रि में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश कुमार द्वारा पुलिस टीम के साथ होटल-ढाबों एवं दुकानों को चैक किया गया। चैकिंग के दौरान होटल में शराब पीने व पिलाने एवं अनियमितता बरते वाले 11 लोगों के पुलिस एक्ट में चालान किये गये। जनपद में अवैध नशे का कारोबार करने वाले एवं होटल-ढाबों में शराब परोसने वालों के प्रति उत्तरकाशी पुलिस का सख्त रुक लगातारी जारी रहेगा। समय-समय पर पुलिस द्वारा होटल-ढाबों एवं दुकानों की चैकिंग की जायेगी, संदिग्धता पाये जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
1 टिप्पणियाँ
शराब के ठेके ही बन्द करवा दो
जवाब देंहटाएं