बड़कोट पुलिस की अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त दो व्यक्तियों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही । अवैध नशा/शराब के कारोबार मे संलिप्त लोगों के विरुद्ध उत्तरकाशी पुलिस का सख्त रुख लगातार जारी

मीडिया सेल पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी

 पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी  के दिशानिर्देशन मे अवैध नशा/शराब के कारोबार मे संलिप्त लोगों के विरुद्ध उत्तरकाशी पुलिस का सख्त रुख लगातार जारी है। पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट  के पर्यवेक्षण में एसएचओ बड़कोट,  गजेन्द्र बहुगुणा द्वारा अवैध नशा/शराब के कारोबार मे लिप्त 02 लोगों केशव सेमवाल पुत्र  अरुण सेमवाल निवासी ग्राम उपराडी, थाना बड़कोट उत्तरकाशी व नवीन बंधानी पुत्र श्री प्रेम प्रसाद निवासी ग्राम उपराडी, थाना बड़कोट उत्तरकाशी के खिलाफ आज ¾ उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की कार्रवाई करते हुये चालानी रिर्पोर्ट  न्यायालय को भेज दी गयी है।






               

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ