तहसील दिवस में धान की खाली बालियों को लेकर पहुंचे किसान शालिक राम नोटियाल , कृषि विभाग के अधिकारियों पर लगाया मौका मुआवना न करने का आरोप

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

  तहसील परिसर पुरोला में आयोजित  तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार के पास धान की बर्बाद हो चुकी फसल का मौका मुआवना न होने से निराश किसान शालिक राम नोटियाल मय धान की बाल का गुच्छा लेकर फरियाद लेकर पहुंचे । कृषक शालिक राम ने आरोप लगाया कि वे कई बार कृषि अधिकारियों के पास धान पर लगे रोग के बारे में सूचना देने गये पर इस सबके बावजूद अधिकारियों ने खेतो का मुआवना करने की जहमत नही उठाई ।


मोके पर मौजूद समाजसेवी लोकेश नोटियाल ने कहा कि बीमारी से बची धान की फसल को कटाई से पूर्व हुई ओलावृष्टि ने बर्बाद कर दिया बावजूद किसानों की कोई सुध नही ले रहा है ।


उपजिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार ने किसानों की फरियाद पर आवश्यक कार्यवाही का आस्वासन देकर किसानों की हर सम्भव मदद का भी आस्वासन दिया ।


इस अवसर पर बलदेब रावत, ओपी नोडियाल, बिजेन्द्र नेगी, राजपाल रावत, राधेकृष्ण उनियाल व बलदेब भंडारी आदि फरियादी मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ