नशा कर वाहन चलाने वालों की अब खैर नही ,नशे में वाहन चलाने पर 4 वाहन चालक गिरफ्तार । यायतात नियमो के उल्लंघन में 12 के कटे चालान । त्योहारी सीजन से पहले पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान ।

मीडिया सेल पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी


 अधीक्षक उत्तरकाशी  के दिशा-निर्देशन में आगामी त्यौहारी सीजन के मध्यनजर  सड़क दुर्घटना व संदिग्ध गतिविधियों पर रोकथाम हेतु आज बुधवार को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा पुलिस उपाधीक्षक यातायात,  प्रशान्त कुमार एवं एसएचओ कोतवाली,  दिनेशा कुमार के नेतृत्व में  मातली में सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया। उत्तरकाशी में आने-वाले वाहनों की वाहनों की सघन चैकिंग की गयी। चैकिंग के दौरान 12 लोगों के विरुद्ध चलानी कार्रवाई की गयी।


वहीं यातायात पुलिस द्वारा निरीक्षक यातायात  राजेंद्र नाथ के नेतृत्व में ज्ञानसू गैस गोदाम व जोशियाडा क्षेत्र में एल्कोमीटर के साथ सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाकर ड्रंक एंड ड्राइव करने वालों पर कार्रवाई की गयी। चैकिंग के दौरान नशे में वाहन चलाते हुये 04 वाहनों को सीज व वाहन चालकों को गिरफ्तार कर कोतवाली उत्तरकाशी पर दाखिल किया गया।


                  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ