स्वच्छ भारत अभियान 2.0' के तहत राजकीय इंटर कालेज गुंडियाट गांव के स्वयंसेवको ने 100 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक इकट्ठा किया

गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

 रा.इ.का. गुन्दियाटगाँव, उत्तरकाशी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा 'स्वच्छ भारत अभियान 2.0' के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम सभा रामा में किया गया जिसके अंतर्गत स्वयं सेवकों द्वारा ग्राम सभा रामा की मुख्य सड़क एवं गलियों से 100 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक, ई-कचरा तथा अन्य कचरा एकत्र किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य  देवेन्द्र सिंह सजवाण  द्वारा की गयी तथा इस कार्यक्रम का निर्देशन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई गुन्दियाटगाँव के कार्यक्रम अधिकारी नितिन रावत द्वारा किया गया। 



स्वच्छता कार्यक्रम के अवसर पर ग्राम प्रधान  अंजना सेमवाल द्वारा छात्र - छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी  नितिन रावत द्वारा स्वयं सेवकों को प्लास्टिक के दुष्परिणाम तथा प्लास्टिक उन्मूलन जागरूकता के साथ ही भविष्य में आदर्श नागरिक बनकर अपने जीवन में स्वच्छता नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया ।कार्यक्रम में डॉ॰ भजन सिंह व गाँव के अनेक प्रबुद्ध महिला-पुरूष उपस्थिति रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ