ब्लॉक प्रमुख मोरी बच्चन पंवार ने काबीना मंत्रियों के सम्मुख रखी, डॉक्टर, फार्मासिस्ट व पशुचिकित्सक की नियुक्ति की मांग, वन मंत्री सुबोध उनियाल ने वन व पशुपालन विभाग के अधिकारियों को 15 दिन के भीतर शीतकालीन चुगान के संबंध में भेड़ पालकों संग समन्वय बैठक के निर्देश दिए ।

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

उत्तरकाशी जनपद के दूरस्थ विकास खण्ड मोरी की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर ब्लॉक प्रमुख मोरी बच्चन पंवार ने कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, सौरभ बहुगुणा व सुबोध उनियाल से मुलाकात कर जनसमस्याओं के निदान हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा । ब्लॉक प्रमुख बच्चन पंवार ने बताया कि विकास खण्ड के गंगाड में राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय में लंबे समय से डॉक्टर व फार्मासिस्ट न होने से लोगो को मामूली चोट व अन्य बीमारियों के इलाज के लिए मुख्यालय मोरी जाना पड़ता है । उन्होंने कहा इन्ही दिक्कतों के समाधान हेतु उन्होंने कैबिनेट मंत्री धन सिंह को ज्ञापन सौंपा, जिसपर कार्यवाही करते हुए मंत्री धन सिंह ने तत्काल डॉक्टर व फार्मासिस्ट की तैनाती के निर्देश दिए हैं ।

 उन्होंने बताया कि वर्तमान में लंपि वॉयरस के संक्रमण से क्षेत्र  के पशुपालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । जिसपर पूरे विकासखंड में एक भी पशु चिकित्सक न होने से पशुपालक लाचार है । इन्ही समस्याओं को लेकर पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा से मिलकर पशु चिकित्सक की तैनाती की मांग की है , जिसपर मंत्री सौरभ बहुगुणा ने यथा शीघ्र कार्यवाही कर संबंधित अधिकारियों को यथाशीघ्र डॉक्टर की तैनाती के निर्देश दिए हैं ।


विकास खण्ड मोरी के भेड़ पालक शीतकाल में मसूरी, कालसी, शिवपुरी व नरेन्द्रनगर आदि वन प्रभागों में भेड़ चुगान को ले जाते हैं , उन्होंने बताया कि संबंधित वन प्रभागों व पशुपालन विभाग के बीच समन्वय न होने की वजह से भेड़ पालकों को चरान- चुगान में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । उन्होंने बताया कि उक्त समस्या को लेकर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने वन व पशुपालन विभाग के अधिकारियों को 15 दिन के भीतर भेड़ पालकों के साथ समन्वय बैठक करने के निर्देश दिये हैं ।


 उन्होंने कहा कि तीनो काबीना मंत्रियों ने विकास खण्ड मोरी के चहमुखी विकास व जनसमस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, इस अवसर पर उनके साथ ऐप्पल फेडरेशन के अध्यक्ष जगत सिंह चौहान व जगमोहन रावत उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ