लाखो की लागत से निर्मित पुल की दीवार ढहने से स्कूली छात्राओं सहित दर्जनभर गावो के लोगो की पैदल आवाजाही प्रवाहित

गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

  नौगांव - पुरोला मोटर मार्ग से पुरोला गांव की तरफ पैदल आवाजाही के लिए कमल नदी पर बने लोह पुल की दीवार ढहने से कमल संस्कृत विद्यालय व इंटर कॉलेज सहित दर्जनभर गावो की पैदल आवाजाही प्रभावित हुई है । लोह पुल का छात्र- छात्राओं सहित पशु पालक व आसपास के ग्रामीण दैनिक कार्यों व आवाजाही के लिए प्रयोग करते हैं । एक तरफ जहाँ पुरोला गांव, करड़ा, दनमाणा , पुजेली, चपटाडी, चन्देली व खलाड़ी के ग्रामीण इस पुल का प्रयोग बाजार व सरकारी कार्यलयों तक पैदल आवाजाही के प्रयोग करते हैं  । वही कुमोला व पुजेली आदि गांवों के लिए मरघट तक पहुंचने का एकमात्र विकल्प है।

  


पुल की एक ओर की दीवार ढहने से जंहा आवाजाही नदी के उफान से बाधित है वंही पुल के ढहने का खतरा भी हो गया है। पुल से आवाजाही बंद होने से  छात्र-छात्राओं सहित ग्रामीणों को पशुओं के चरान-चूंगान व घास,चारापत्ती आदि रोजमर्रा के कार्यों के लिए भी बहुत लम्बी दूरी तय कर आवाजाही करनी पड़ रही है।वंही लोकनिर्माण के सहायक अभियंता पीके0 मिश्रा का कहना है कि प्राथमिकता पर पुल के क्षतिग्रस्त दीवार का आपदा न्यूनीकरण में आगणन प्रशासन को भेज दिया गया है स्वीकृति मिलते ही मरम्मत कार्य करवाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ