बन्दे मातरम फाउंडेशन के भर्ती पूर्व निशुल्क प्रशिक्षण ट्रेनिंग कैंप का मेजर जनरल रावत ने किया उद्धघाटन ।

गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

पूर्व सैनिक राजेश सेमवाल द्वारा संचालित  वंदे मातरम् ट्रेनिंग एंव एजुकेशन फाउंडेशन भर्ती पूर्व निशुल्क प्रशिक्षण केंद्र के बसन्तनगर स्तिथ नवनिर्मित कैम्प का मेजर जरनल सेवा निवृत्त गुलाब सिंह रावत निगम द्वारा विधिवत उद्घाटन कियाा गया ।


उद्धघाटन उद्घाटन समारोोह में विधायक दुर्गेश्वर लाल सहित क्षेत्र के कई गणमान्यय लोग उपस्थित रहे  ।


इस अवसर पर कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे दर्जनों युवाओं के प्रशिक्षण डेमोंस्ट्रेशन का उपस्थित अतिथियों द्वाराअवलोकन किया।

  • विज्ञापन

 मेजर जनरल रावत ने प्रशिक्षण केंद्र के संचालक पूर्व सैनिक राजेश सेमवाल की क्षेत्र के गरीब पढ़ें लिखे युवक- युवतियों में

देश सेवा की ललक जगाने को किए जा रहे प्रयासों की सराहना की साथ ही इसे क्षेत्र का सौभाग्य बताते हुए लोगों से निशुल्क

प्रशिक्षण केंद्र के संचालन को आर्थिक सहयोग की अपील की

तथा क्षेत्रीय युवक युवतियों से कुशल सैनिक व आदर्श नागरिक के रूप में देश की सेवा करनें का आह्वान किया।


प्रशिक्षण केंद्र के उदघाटन पर प्रशिक्षणार्थियों ने डेमोंस्ट्रेशन के साथ हीं विभिन्न करतव व शारीरिक खेलों का प्रर्दशन किया। 

वंही कार्यक्रम में पँहुचे क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने प्रशिक्षण केंद्र की सराहना करते हुए युवाओं से  कड़ी मेहनत कर देश सेवा में अपना सहयोग देने की अपील की व इस प्रकार के जनहित कार्यो के संचालन व युवाओं के चौमुखी विकास में हर संभव मदद का भरोसा दिया।

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल सहित मेजर जनरल गुलाब सिंह रावत  नौगाँव नगर पंचायत अध्यक्ष शशी मोहन राणा,बड़कोट नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत, श्याम डोभाल, सुनील भंडारी,विनोद राणा,शांति प्रसाद सेमवाल,लोकेन्द्र कंडियाल, लोकेश बडोनी, कर्नल दिलीप प्रधान,सुबेदार मेजर मनवर रावत, ,लोकेश उनियाल, उमेन्द्र अष्टा, सुरेंद्र देवजानी, हेमराज रावत, ओपी नोडियाल आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ