पुरोला विधायक दुर्गेश लाल ने विधिवत हवन व वेद मंत्रोच्चार के साथ किया टोंस वन प्रभाग के अंतर्गत जरमोला में मॉडर्न फायर क्रु स्टेशन का उद्धघाटन

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

   टोंस वन प्रभाग के अंतर्गत जरमोला में नवनिर्मित मॉडर्न क्रु स्टेशन का आज विधायक दुर्गेश्वर लाल द्वारा विधिवत पाठ - पूजा व हवन के साथ उद्धघाटन किया गया । उदघाटन समारोह में सुबह से ही हो रही भारी वर्षा के बावजूद बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीणों भागीदारी की ।


उदघाटन के अवसर पर प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य लोकेश बड़ोनी द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के बीच विधायक दुर्गेश्वर लाल व डीएफओ टोंस व अपर यमुना वन प्रभाग सुबोध काला ने कुरु स्टेशन के शिलापट्ट का अनावरण किया , तत्पश्चात विधायक दुर्गेश्वर ने रिबन काट कर स्टेशन में प्रवेश किया ।


स्टेशन के भीतर गृह प्रवेश के अवसर पर विधिवत हवन व पाठ पूजा की गई । यज्ञ में विधायक संग उनकी धर्मपत्नी ने भी आहुति देकर क्षेत्र की खुसहाली के लिए प्रार्थना की ।


 इस अवसर पर डीएफओ सुबोध काला ने कहा कि वन हमारे पर्यवारण को स्वच्छ व जीवन के लिए आवश्यक हवा व पानी देते हैं । हर वर्ष घट रही आगजनी की घटनाओं से वनों व पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है । उन्होंने कहा कि वनों को अग्नि से बचाने के लिए वन विभाग हर सम्भव तकनीक का स्तेमाल कर रहा है व इसी क्रम में जरमोला में मॉडर्न क्रु स्टेशन का निर्माण किया गया है । उन्होंने कहा कि क्रु स्टेशन में वनाग्नि को रोकने में लगे कर्मियों के लिये जरूरी उपकरणों के साथ साथ विश्राम की व्यवस्थाओं को किया गया है ।

उद्धघाटन समारोह में मौजूद  वन कर्मियों व ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि ये मॉडर्न क्रु स्टेशन डीएफओ सुबोध काला की जनहित में किये गए सकारात्मक निर्माण की देन है, ऐसे सकारात्मक सोच रखने वाले सभी अधिकारियों की सराहना की जानी चाहिए । उन्होंने कहा कि वनों को बचाने लिए वन विभाग को जहाँ भी उनके सहयोग की आवश्यकता होगी वे ततपर रहेंगे ।

  इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का समापन करते हुए समाजसेवी बृजमोहन चौहान सभी का धन्यवाद जताते हुए कहा कि इस समय हमारे जनपद के सभी जनप्रतिनिधि युवा है व युवाओं की सोच में जनहितेशी निर्माण कार्य होने चाहिए जिससे क्षेत्र  में रोजगार के अवसर पैदा हो ।

इस अवसर पर  सिंगतुर रेंज वन क्षेत्राधिकारी संजय बेलवाल, सैक्सन अधिकारी कृपाल सिंह रावत, अनिल हिंगवांण,  शिवेश्वर पैन्यूली, वीट अधिकारी बृज चन्द रमोला, प्रभाग मुख्यालय से चंडी प्रसाद सेमवाल,  मनोज रावत,उत्तम मेहर मौजूद रहे ।

कार्यक्रम में ओपी नोडियाल, लोकेन्द्र कंडियाल, दिनेश उनियाल, रोशन कोठारी, किशन सिंह, शेखर तिवारी, राजबीर राणा,, चंद्रमोहन,, रबिन्द्र, जगमोहन सिंह, दिनेश भट्ट, विनय चौहान, जयपाल सिंह व शुभम चौहान मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ