गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
नगर पंचायत पुरोला के अंतर्गत दर्जनों विकास कार्यो के निरस्त होने के विरोध में सोमवार को नगर वासियों ने जुलूस प्रदर्शन किया व तहसीलदार पुरोला के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया । ज्ञापन में निरस्त हुये कार्यो शुरू कराने को लेकर दिशा निर्देश की मांग की ।
ज्ञापन में कहा गया कि नगर की तमाम समस्याओं के चलते मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत शासन ने नगर के वार्ड संख्या 1 से 7 तक गली,मुहल्लों पैदल रास्तों के चौड़ीकरण,निकासी नालियों का निर्माण,रास्तो में इंटर लॉकिंग टाईल,कुमोला रोड चौड़ीकरण व इंटर लॉकिंग टाइल के साथ ही तहसील रोड टेक्सी स्टैंड,नौगाँव पुरोला रोड पर पेट्रोल पंप के पास तीन मंजिला बस,टेक्सी स्टैंड का कार्य जारी है वहीं नगर पंचायत कार्यालय भवन व अतिथि गृह भवन का अधिकांश निमार्ण कार्य पूरा हो चुका हैं।
किंतु 21 जुलाई को शासन की ओर से बगैर कारण व
जारी निमार्ण कार्य की स्थिति जानें 16 घोषित योजनाओं का विलोपित करनें के आदेश जारी कर योजनाओं को निरस्त कर देने से क्षेत्र एवं नगर पंचायत की जनता,जनप्रतिनिधियों की भावनाओं को आघात पंहुचा है साथ ही तमाम विकास कार्यों के निरस्त करने से लोगों में भारी आक्रोश है। वंही ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार निरस्तीकरण के आदेश को वापस नही लेती है तो उग्र आंदोलन किया जाए।
ज्ञापन में नगर पंचायत वासियों एंव क्षेत्र की जनता, जनप्रतिनिधियों की भावनाओं के मध्य नजर नगर के सभी निर्माणाधीन निरस्त किये गए विकास योजनाओं की स्वीकृति को यथावत जारी करनें की मांग की गई है।
धरना प्रर्दशन करनें वालों में अध्यक्ष हरिमोहन नेगी सहित पार्षद बलदेव नेगी,रजनी शाह,भुवनेश्वर उनियाल, गीता पंवार,पृथ्वीराज कपूर, रोशन लाल गारिया, लक्ष्मी प्रसाद उनियाल, राजेन्द रावत, गोपाल केंतूरा,विहारी लाल शाह,राकेश पंवार,प्रदीप नेगी,चैन सिंह रावत,सुभाष नेगी,अंकित रावत,जयेंद्र रावत, दिनेश चौहान आदि सैकड़ों लोग थे।
0 टिप्पणियाँ