सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े का शुभारंभ

 

गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

 बीएल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरोला में सोमवार को विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज कुमार ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए बताया कि विश्व की जनसंख्या में हो रही उत्तरोत्तर वृद्धि मानव जाति के लिए एक विकराल समस्या बनती जा रही है । उन्होंने बताया कि जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर जनजागृति फैलाने के लिए हर वर्ष विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े का आयोजन किया जाता है । जिसमें गोष्ठियों के माध्यम से जनसंख्या नियंत्रण के विभिन्न उपायों व बढ़ती जनसंख्या के दुष्प्रभाव के प्रति जनजागृति फैलाई जाती है


। उन्होंने बताया कि भारत सरकार  जनसंख्या नियंत्रण के लिए परिवार नियोजन को प्रोत्साहन देने के लिए समय समय पर विभिन्न कार्यक्रमों को चलाती आ रही है , साथ ही गर्भ नियंत्रण के अन्य उपयो को प्रोत्साहित करती है। 

  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरोला में आज से सुरु हुआ विश्व स्थिरीकरण पखवाड़ा 11 जुलाई से 24 जुलाई तक आयोजित किया जायेगा । पखवाड़े के तहत गोष्ठियों के माध्यम से जनसंख्या नियंत्रण के विभिन्न उपायों को प्रचारित व प्रसारित किया जायेगा । जिसमे परिवार नियोजन के साथ साथ गर्भ नियंत्रण के विभिन्न उपायों के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी  ।

इस अवसर पर  मुकेश नौटियाल,ललिता नोटियाल, राजमणि मिश्रा,यशवीर चौहान,भवानी नोटियाल,बंशती असवाल,पुष्पा चोहान,सहित विभागीय लोग मौजूद थे।


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ