गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
पुरोला के बरफिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का सोमवार को म छात्र-छात्राओं को पुरुस्कार वितरण कर समापन किया गया। खेल प्रतियोगिता में लम्बी कूद,ऊंची कूद,दौड़, गोला,चक्का,भाला फेंक,खो-खो व बॉलीबॉल आदि शामिल किए गए थे प्रतियोगिताओं के समापन उपरांत विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र के साथ मैडल व ट्रॉफी वितरित की गई। पुरस्कार वितरण से पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य एके तिवारी ने खेल समारोह की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ खेलों को महत्व देने की अपील की।
खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम संजना,द्वितीय साक्षी व तृतीय काजल रही जबकि 200 मीटर बालिका वर्ग में संजना,साक्षी व काजल क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर में काजल,साक्षी व सलोनी वंही
800 मीटर बालिका वर्ग में प्रथम काजल,सलोनी व कीर्ति ने द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर बालिका वर्ग
काजल, साक्षी व सोनिका प्रथम,द्वितीय व तृतीय रहे।
3000 मीटर बालिका वर्ग में भी काजल,रूचिता व सलोनी ने बाजी मारी। वंही बालक वर्ग की सभी दौड़ में उपकार,सुखराज, रोहन,अखिलेश,देवाशीश,विजय बहादुर, आशीष कुमार, मुकेश,अजय, किशन लाल ने अच्छा प्रदर्शन किया।गोला फेंक बालक वर्ग में प्रथम प्रकाश व देवाशीष,प्रमेश जोशी द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। वंही बालिका वर्ग में संजना,मीना व साक्षी ने अपना स्थान बनाया। चक्का फेंक में देवाशीष,प्रकाश जोशी व अजय सिंह ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया तो बालिका वर्ग में संजना,मीना व सानी ने बाजी मारी। भाला फेंक में प्रकाश जोशी,अनूप चौहान व अजय सिंह तथा बालिका वर्ग
संजना व सानी अब्बल रहे। वॉलीबॉल बालक वर्ग में अल्फा टीम विजेता व उप विजेता बीटा टीम रही जबकि बालिका वर्ग में
अल्फा विजेता व बीटा उपविजेता रही।
कब्बडी बालक वर्ग में विजेता जी0 डी0 सी0 यंगस्टार व
उप विजेता डायनामिक टीम रही व बालिका वर्ग में
विजेता मिरेकुलस व उप विजेता सुपर टीम रही।
खो खो बालक वर्ग में टीम सुपर स्टार व टाइगर विजेता व उपविजेता बने। वंही बालिका वर्ग में विजेता मिराव गर्ल्स व उप विजेता टार्जन गर्ल्स की टीम रही।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि लोकेंद्र सिंह रावत,क्षेत्र पंचायत निकेन्द्र नेगी सहित क्रीड़ा संयोजक डॉ0 बिशम्बर जोशी,प्राध्यापक कृष्ण देव रतूड़ी,डॉ0 यमुना प्रसाद ,विनोद कुमार,गौहर फातिमा, फातिमा खान, प्रियंका, डॉ0 तब्बसुम जंहा,बीएस कार्की,दीपक सिंह,डॉ0 गणेश रतूड़ी,राजेन्द्र लाल आर्य,डॉ0 वीपी नैटियाल,खेल प्रभारी सीमा देसवाल,जनक सिंह व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ