गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
मोरी विकासखण्ड के जखोल में चल रहे तीन दिवसीय बिसू मेले का राबिबार को क्षेत्र के इष्टदेवता सोमेश्वर देवता की पूजा-अर्चना कर धूमधाम से समापन हुवा।
समापन दिवस पर हंस फाउंडेशन की माता मंगला ने सिरकत कर अपने अनुयायिओं को कथा प्रवचन कर आशीर्बाद दिया। समाज मे असहाय, गरीबो की मदद के साथ साथ ही दैवीय व प्राकृतिक आपदाओं में जनता की सेवाओं में अग्रणी भूमिका में हंस फाउंडेशन के कार्य दशकों से अपनी पहिचान बनाये हैं रंवाई घाटी के पुरोला,नौगांव सहित मोरी में माता मंगला के सैकड़ों अनुयायी हैं जो समय समय पर क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर,राहत बचाव कार्य,एम्बुलेन्स सेवा आदि कई सामाजिक कार्य के लिए अपनी अलग पहिचान रखते हैं। बिसू मेले के समापन दिवस के कार्यक्रम में पँहुची मंगला माता ने सोमेश्वर देवता की पूजा अर्चना कर कथा-प्रवचन करते हुए लोगों से आपसी समरसता,मानवता के भाव से समाज के विकास के लिए सदैव तत्पर रहने व बुरे रास्तो को त्याग कर सत्य मार्ग पर चलने की लोगों से अपील की।
ग्रामीणों ने समापन दिवस पर सोमेश्वर देवता की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की शुखशांति व सम्रद्धि के लिए आशीर्वाद लिया। बिसू मेला संयोजक गंगा सिंह रावत ने कहा कि आज तीसरे दिन देवता की पूजा अर्चना कर भण्डारे का आयोजन किया जाता है।पूजा अर्चना के बाद देवता सिरगा गांव भ्रमण पर चले जाते हैं। कार्यक्रम में 22 गांव के स्याणा अवतार सिंह,जनक सिंह रावत,सुरज रावत भाजपा मंडल अध्यक्ष सांकरी,सुरत सिंह,विजयपाल सिंह, हाकमसिंह रावत पुर्व प्रधान,किशनसिंहरावत,श्रीमती मीना रावत पुर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जखोल,हंस फाउंडेशन के किशन सिंह रावत,विनोद प्रधान जखोल, संजय क्षेत्र पंचायत सदस्य जखोल आदि जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ