मीडिया सेल पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी
न्यायिक मजिस्ट्रेट टिहरी,जनपद टिहरी गढ़वाल से प्राप्त NBW, जिसमें अभियुक्त अनुराग कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी मथौली थाना धरासू जिला उत्तरकाशी वाद संख्या 423/2020 धारा 138 NI Act में वांछित चल रहा था। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में धरासू पुलिस द्वारा NBW में कार्रवाई करते हुये उक्त अभियुक्त को दिनांक 29.03.2022 को स्थान बडेथी बाजार चिन्यालीसौड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
।*
0 टिप्पणियाँ