यमनोत्री विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे दीपक बिजल्वाण के पक्ष में खुलकर आये भाजपा नेता पूरण नोटियाल । उन्होंने अपनी फेसबुक वॉल के माध्यम से उन्हें जिताने की अपील करते हुए लिखा कि उत्तराखंड के सबसे कम उम्र के युवा विधायक प्रत्याशी दीपक बिजलवान है ।
वे आगे लिखते हैं की दीपक सभी विधायक प्रत्याशियों के लिए प्रेरणा के श्रोत है । जब प्रत्याशी चुनाव दौरानअपनी जनता के बीच में जाता है तो पता चल जाता है कि जनता किसे कितना चाहती है
राजनीति का ज्ञान सभी को क्यों न हो लेकिन एक राजनीतिज्ञ बनने के लिए जनता के बीच जाना होता है ,दुख सुख में खड़ा होना होता है, ऐसे नेताओं को जनता अपने कंधे पर बिठाती
यही नही उन्होंने दीपक को मिल रहे जनसमर्थन के लिए जनता जनार्दन का धन्यवाद भी जताया है । वे लिखते हैं कि मां यमुना के आशीर्वाद से इस चुनाव संग्राम में दीपक को उत्तराखंड में इतनी लोकप्रियता मिली रही की शायद किसी अन्य विधायक प्रत्याशी को नहीं मिल रही होगी । यमुनोत्री युवा शक्ति का भविष्य है दीपक, दीपक ने हमेशा संस्कारों और मर्यादाओं का चुनाव लड़ा है ,तभी जीत हासिल होती है
0 टिप्पणियाँ