मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुरोला में दुर्गेश लाल के लिए रोडशो कर मांगे वोट । जनता के सामने केन्द्र व राज्य सरकार की उपलबिधयों को गिनाया । पहले बुजुर्ग दंपतियों में एक ही को मिलती थी पेंशन अब मिल रही है दोनों को । आंगनबाड़ी कार्यक्रतियों व आशा कार्यक्रतियों के मानदेय में बृद्धि कर उनके कार्यो को सम्मान दिया । भारत के 100 करोड़ लोगो को मुफ्त में कोरोना का टीका लगाने के रिकार्ड व चारधाम के लिए आल वेदर रोड भाजपा सरकार की देन ।

 गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला


 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुरोला नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य बाजार,कुमोला रोड व मोरी रोड में दुकानों व डोर टूडोर चुनाव प्रचार कर केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिना  कांग्रेस पर जोरदार हमला किया।


भाजपा प्रत्याशी दुर्गेश लाल के समर्थन में सुबह ही हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने पुरोला में जन संपर्क किया । जनसंपर्क के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विधायक प्रत्याशी दुर्गेश लाल को विजय दिलाने के लिए जोश व हुंकार भरी। 


   पुरोला पहुंचने पर  उन्होंने पूर्व मंत्री स्व0 बरफिया लाल जुंवाठा के स्मारक पर  श्रद्धांजलि अर्पित की । इसके बाद उन्होंने बाजार में डोर टू डोर जनता के बीच जाकर भाजपा उम्मीदवार दुर्गेश लाल लिए  समर्थन मांगा।

    धामी ने भाजपाईयों से प्रदेश सरकार की रवांई घाटी में 

कृषि मंडी,आराकोट में कोल्ड स्टोरेज , केंद्रीय विद्यालय , मोरी में महाविद्यालय व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं

को जनतातक प्रचारप्रसार कर वोट मांगनें की नसीहत दी।

     मुख्यमंत्री धामी ने जनसंपर्क के माध्यम से पुरोला,मोरी

व नौगांव क्षेत्र के व्यापारियों, युवाओं,महिलाओं व बुर्जगों से राष्ट्र की सुरक्षा को प्रधानमंत्री पीएम मोदी के हाथों की मजबूती कोभाजपा उम्मीदवार दुर्गेश्व लाल को वोट देने की अपील की।

  सीएम धामी की मौजूदगी में पूर्व प्रमुख पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कांग्रेस नेता प्यारेलाल हिमानी, लोकेन्द्र कंडियाल,  दिनेश उनियाल , पूर्व राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि  गंगा सिंह रावत जखोल, कमलेश नोटियाल, जयराम चौहान व जगदीश भारती  समेत दर्जनों लोगों नें कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए।

     इससे पहले पुरोला में मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर से पंहुचें पर भाजपाईयों ने उनका भव्य स्वागत किया। जनसंपर्क में सीएम धामी के साथ दुर्गेश लाल व आदित्य कोठारी रमेश चौहान,सत्यें राणा,पवन नौटियाल, उपेन्द्र असवाल, सुलोचना गौड़,विनोद असवाल,अनिता नेगी,बलदेव रावत, दलबीर चन्द, राजेन्द्र शर्मा, लोकेश बड़ोनी, लोकेश उनियाल, कुलदीप नेगी, जगमोहन पंवार, रघुवीर पंवार, राजपाल पंवार, नवीन गैरोला, राहुल नोटियाल, त्रेपन रावत, नीरज राणा, दिवाकर उनियाल व जनक सिंह आदि दर्जनों भाजपाई मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ