गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला
खेल मैदान में आयोजित पुरोला में "विकास के पांच साल" कार्यक्रम को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया गया । वही निवर्तमान विधायक राजकुमार ने बतौर मुख्य अतीथी भाजपा सरकार की पांच साल की उपलब्धिया गिनाई।
राजकुमार ने कहा कि भाजपा सरकार ने शिक्षा,सड़क एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेश में उल्लेखनीय कार्य किए है। वृद्धा,विधवा, विकलांग पेंशन में भी बढ़ोतरी की है । सरकार ने मोरी क्षेत्र के केदारकांठा आदि पर्यटक स्थलो को पर्यटन के मानचित्र में जोड़ने का कार्य कर सड़को का विस्तारीकरण कर सीमांत क्षेत्र में अन्नेको गांव को मोटरमार्ग से जोड़ने का कार्य किया है।
इसी का परिणाम है कि आज मोरी क्षेत्र में पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है जिससे लोंगो को रोजगार मिल रहा है तथा उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है।उन्होने कहा कि क्षेत्र के कई विद्यालयों का उच्चीकरण किया गया। मोरी में राजकीय महाविद्यालय खोला गया है जिससे आज वहां के छात्र, छात्राओ को अब उच्च शिक्षा के लिए पलायन नही करना पड़ेगा।
कार्यक्रम में कृषि,जलागम,स्वास्थ्य, स्वयं सहायता समूहो आदि विभागो ने स्टाल लगाकर जानकारिया दी। इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्र, छात्राओ को टेबलेट भी प्रदान किए गए। स्वयं सहायता समूहो को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु एक-एक लाख चेक वितरित भी किए गए। राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय उदकोटी,पुजेली आदि को कम्प्यूटर प्रदान किए गए। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के डिप्टी मेयर,उपेंद्र असवाल अमीचंद शाह, जिला महामंत्री सत्येंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष पवन नौटियाल, मिना रावत,प्रमुख मोरी बचन पंवार,नवीन गैरोला, राजपाल पंवार, बचन सिंह,सरदार सिंह,मोहब्बत नेगी,कमलेश रावत,बृज मोहन चौहान ,जगमोहन पंवार, चरण शाह,, मीना सेमवाल,अनिता नेगी,परबीन,उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी, तहसीलदार चमन सिंह, सहित सभी विभागिय अधिकारी मोजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ