गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
पुरोला विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी दुर्गेश लाल के समर्थन मे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल पुरोला में रोडशो व पार्टी कार्यकर्ताओं के संग बैठक करेंगे । उनके पुरोला पहुंचने पर कांग्रेस को बड़ा झटका लगना तय माना जा रहा है । भाजपा संगठन इस अवसर पर कांग्रेस के बड़े चेहरों को पार्टी में शामिल कर कांग्रेस पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाने की पूरी तैयारी कर रहे हैं ।
कल बीजेपी में शामिल होने वालों में पूर्व सांसद प्रतिनिधि गंगा सिंह रावत की भी संभावना जताई जा रही है । यद्यपि गंगा सिंह रावत से दूरसंचार से हुई बातचीत में उन्होंने भाजपा में सामील होने की अटकलों पर कुछ नही कहा है । उन्होंने सिर्फ परिवर्तन की बात कही है ।
वही पूर्व विधायक मालचंद को कांग्रेस का टिकट देने से नाराज कई बड़े चेहरे भी कल बीजेपी में शामिल हो सकते हैं । यद्यपि अभी किसी के भी बीजेपी में जाने की पुष्टि नही हुई हैं पर भाजपा संगठन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है व कांग्रेस को संभलने का कोई मौका नही देना चाहती है ।
इससे पूर्व बीजेपी को झटका देते हुए कल पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री ने बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस के यमनोत्री से प्रत्याशी दीपक बिजल्वाण को समर्थन देते हुए कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली थी । जिसके जवाब में कल बीजेपी भी कांग्रेस के बड़े चेहरों को पार्टी में शामिल कर कांग्रेस की करारा जवाब दे सकती है ।
0 टिप्पणियाँ