भण्डारस्यूँ पट्टी के केंद्र बिंदु ब्रह्मखाल में कॉंग्रेस पार्टी के चुनावी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर कॉंग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव महावीर रावत, सदस्य जिला पंचायत प्रतिनिधि सतेंद्र कुमाई , कर्ण सिंह , अध्यक्ष व्यापार मंडल राजेश चंद्र रमोला , सचिव व्यपार मंडल सतेंद्र रावत , ग्राम प्रधान गवनाग भगवंत खंडूड़ी , ममराज राणा , गिरीश रावत , श्याम लाल , पुष्पेंद्र शाहजी , कोशाध्यक्ष सुभाष रमोला , सुबर्धन कोहली , परलाद रावत आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ