ग्राम पंचायत खेडमी को वर्षो के संघर्ष व ग्राम प्रधान सुरेन्द्र की मेहनत से मिली मोटर मार्ग की सौगात । ग्राम प्रधान ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी व निवर्तमान विधायक राजकुमार का जताया आभार ।

 गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला

 वर्षो के संघर्ष व ग्राम प्रधान की कड़ी मेहनत के फलस्वरूप आज ग्राम पंचायत खेडमी हेतु सड़क मार्ग निर्माण के संबंध में उत्तराखंड शासन ने जिओ जारी कर दिया है । जिओ जारी होने पर ग्राम प्रधान सुरेन्द्र ने सभी ग्राम पंचायत वासियों को बधाई दी है । उन्होंने सड़क मार्ग निर्माण का जिओ जारी होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी व निवर्तमान विधायक राजकुमार का आभार व्यक्त किया है ।


 जिओ जारी होने पर ग्राम प्रधान सुरेन्द्र ने कहा समानित ग्राम पंचायत वासियों को आदिकाल से आ रही पीड़ा का हल होने पर मेरी और से ढेरों बधाई।।

विदित हो कि इससे पूर्व ग्राम पंचायत खेडमी के ग्रामीणों ने सड़क नही तो वोट नही का फैसला करते हुए विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की घोषणा की थी । पर अब जिओ जारी होने पर ग्रामीणों की वर्षो पुरानी मुराद पूरी हो गई है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ