पुरोला पुलिस ने आत्महत्या के लिये उकसाने के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया ।

  मीडिया सेल पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी

गत 23 नवम्बर 2021 को वादी सरिया लाल पुत्र रतिराम निवासी ग्राम विणाई तहसील पुरोला जिला उत्तरकाशी ने नवनीत उर्फ टम्पू पुत्र सुरेश लाल निवासी ग्राम पाणीगांव तहसील पुरोला जनपद उत्तरकाशी द्वारा वादी की पुत्री की मृत्यु कारित करने के सम्बन्ध में राजस्व चौकी हुडोली तहसील पुरोला पर एक लिखित तहरीर दाखिल की गयी थी। 


तहरीर के आधार पर राजस्व चौकी हुडोली तहसील पुरोला में  धारा 302 भादवि बनाम नवनीत उर्फ टम्पू पंजीकृत किया गया। प्रकरण गम्भीर प्रवृति का होने के कारण राजस्व पुलिस से नियमित पुलिस को स्थानतरित होकर विवेचना हेतु थाना पुरोला को प्राप्त हुयी । 


विवेचना थानाध्यक्ष पुरोला  अशोक कुमार द्वारा सम्पादित की जा रही है, दौराने विवेचना अभियोग में गवाह के बयान के आधार पर व विवेचनात्मक कार्यवाही से अभियोग में धारा 302 भादवि  का लोप करते हुये अभियोग को धारा -306 भादवि  में तरमीम किया गया । अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त नवनीत उर्फ टम्पू को कल 9 जनवरी 2022 को थानाध्यक्ष पुरोला  अशोक कुमार व उनकी टीम द्वारा ग्राम पाणीगांव के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है । अभियुक्त को  न्यायालय में पेश किया जा रहा है । अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है । 


गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार , कानि0 मुकेश तोमर ,कानि 0  कुंवर सिंह शाामिल रहे ।




         ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ