गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
गणतंत्र दिवस की 73 वीं वर्षगांठ को पुरोला में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया । इस अवसर पर तहसील परिसर, जल संस्थान, लोनिवि, सिंचाई विभाग, टोन्स वन प्रभाग सहित विभिन्न शिक्षा संस्थानों व कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया । पीएम कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण दे रही संस्था इंडियानीर्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रांगण में में इस अवसर पर राष्ट्र ध्वज फहराया गया व राष्ट्रगान गाया गया ।
कार्यक्रम में प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष डीएल दोरियाल, प्रधान भारत पंवार गांधी व संतलाल बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए । कार्यक्रम में संस्थान के प्रोजेक्ट मैनेजर नर्मदा प्रसाद वर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि उनकी संस्था सम्पूर्ण भारत के 23 राज्यो में अपनी सेवाओं के माध्यम से कृषि व कृषक को उन्नत बनाने का कार्य कर रही है ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा कौशल विकास कार्यक्रम की सुरुवात हर भारतीय को दक्ष बनाने के उद्देश्य से की गई है । संस्था प्रधानमंत्री के स्वप्न को साकार करने के लिए देशभर में अपने संस्थानों के माध्यम से लाखों लोगों को प्रशिक्षण दे रही है । इस अवसर पर अजय भारती, यशवंत कुमार, शालिनी, बीडीसी पोरा शुभम कुमार, बीडीसी कोटि रोहित, कुलदीप डोभाल, विवेक, रोमिका, रोहणी व ऋतिक डोभाल आदि उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ