गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला
पुरोला में जनपद स्तरीय युवा महोत्सव 2022 का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का सुभारम्भ ब्लॉक प्रमुख पुरोला रीता पंवार ने दिप प्रज्वलित कर स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित किये ।
पुरोला में आयोजित जनपद स्तरीय युवा महोत्सव 2022 में आज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । युवा महोत्सव में पुरोला, मोरी, नौगांव व चिन्यालीसौड़ विकास खंडों की टीमो ने प्रतिभाग कर अपनी प्रस्तुतियां दी । सभी टीमो ने स्थानीय संस्कृति पर आधारित लोक गीत, लोकनृत्य, हारुल , पांडव अवतार व देव नृत्य आदि पर अपनी- अपनी प्रस्तुतियां दी ।
जिनमे निर्णायक मंडल के द्वारा लोक नृत्य में नौगांव प्रथम, स्थान पर चिन्यालीसौड़ द्वितीय व तृतीय स्थान पर पुरोला की टीमो की विजय घोषित किया गया ।
वही लोकगीतो में प्रथम स्थान पर पुरोला, द्वितीय पर पुरोला व तृतीय स्थान पर मोरी को विजय घोषित किया गया ।
इससे पूर्व बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रीता पँवार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ करते युवा महोत्सव में उपस्थित लोगों को संबोधित किया । उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव में आई टीमो के द्वारा अपनी लोक संस्कृति को बचाने को लेकर विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई , जबकी युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति की ओर भाग रही है ।
रंवाई घाटी की संस्कृति ने विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई हुई है, हमे अपनी संस्कृति की विरासत के रूप में संजोए रखने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन होना आवश्यक है, जिससे हमारी संस्कृति व विरासत सुरिक्षत रहे । उन्होंने जनसमुदाय से अपील करते हुए अपनी सांस्कृतिक विरासत को बचाने के लिए सहयोग की अपील की ।
नूतन वर्ष 2022 के आगमन पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सरोज रावत, कनिष्ठ प्रमुख सरिता रावत, प्रधान संगठन अध्यक्ष धरमलाल ढोरियाल, , प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रवेश पैन्यूली, सहायक युवा कल्याण अधिकारी प्रकाश भंडारी, लोकेन्द्र नेगी, विनोद चौहान, रोशन लाल, प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी सतीश कुमार, निर्णायक कमेटी के सोहन लाल बड़ोनी, गुलाब सिंह रावत, दर्शनी रावत, प्रमिला, धनेश चौहान, जयदेव चौहान, अवतार असवाल आदि लोग मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ