मीडिया सेल पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी
पुलिस महानिदेशक,उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा प्रदेश भर में उत्तराखण्ड पुलिस को नशे एवं ड्रग्स के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये गये हैं । जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी पी0के0 राय द्वारा नशे के अवैध प्रचलन पर लगातार सख्ती बरती हुई है, युवा पीढ़ी में दिनोंदिन बढते नशे के प्रचलन को लेकर वह बेहद चिंतित हैं, जनपद का चार्जभार ग्रहण करते ही उनके द्वारा नशा उन्मूलन अपनी प्रथम प्राथमिकता बताई गई थी।
उनके द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/एस0ओ0जी0/ एडीटीएफ को नशे के खिलाफ कार्रवाई हेतु लगातार एक्टिव मोड पर रखा गया है। सभी को नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध 'नशामुक्त उत्तरकाशी' अभियान को प्रभावी रुप से लगातार जारी रखने के निर्देश दिये गये हैं। नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान को सफल बनाते हुये क्षेत्राधिकारी बडकोट, सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष पुरोला/प्रभारी एस0ओ0जी0 यमुना वैली अशोक कुमार के नेतृत्व में पुरोला पुलिस व एसओजी यमुना वैली की संयुक्त टीम द्वारा कल 6 जनवरी की सायं को जाल बुनते हुये चैन सिंह राणा नामक व्यक्ति को स्थान राजगढ़ी तिराहा, पुरोला रोड, नौगांव से 01 किलो 162 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना पुरोला पर NDPS Act की धारा 8/20 में अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्त चैन सिंह अपने आस-पास के गाँव से थोड़ी थोड़ी मात्रा में चरस इकट्ठा करके अधिक मुनाफे के लिए शहर में बेचने जा रहा था । अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त चैन सिंह राणा पुत्र जोत सिंह राणा, निवासी ग्राम कांसला, पो0 फिताड़ी,थाना मोरी,जनपद उत्तरकाशी, उम्र-40 वर्ष हैं।
बरामद माल 01 किलो 162 ग्राम अवैध चरस की अनुमानित कीमत करीब-1,17,000 रु0 हैं
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में अशोक कुमार- थानाध्यक्ष पुरोला, उ0नि0 मोहन कठैत- चौकी प्रभारी नौगांव, कानि0 संजय धनाई-चौकी नौगांव, कानि0 अनिल तोमर- चौकी नौगांव, कानि0 अजय दत्त- एस0ओ0जी0यमुना वैली, कानि0 अनिल तोमर-एस0ओ0जी0 यमुना वैली, कानि0 सुनील जयाडा- एस0ओ0जी0 यमुना वैली, कानि0 सुनील राणा- एस0ओ0जी0 उत्तरकाशी शामिल रहे।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा उत्साहवर्धन हेतु टीम को 10,000 रु0 का नगद पुरस्कार दिया गया।
*।*
0 टिप्पणियाँ