सड़क निर्माण की मांग को लेकर तहसील परिसर पुरोला में महिलाओं ने की जमकर नारेबाजी । महिलाएं पंथाल गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने की कर रहे हैं मांग । वर्षो पूर्व मंजूर सड़क का निर्माण न होने से आक्रोशित है महिलाएं । आप नेता प्रकाश कुमार ने भी सड़क निर्माण के समर्थन में की नारेबाजी ।

 गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला

    पुरोला विकासखण्ड के  ग्राम पंचायत रामा के अंतर्गत पंथालगांव व कुमठा की आक्रोशित महिलाओं ने दशकों से चलती आ रही  सड़क की मांग को लेकर सोमवार को तहसील परिसर में आकर नारेबाजी करते हुए उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी को ज्ञापन दिया। 


    ज्ञापन में ग्रामीणों ने जन प्रतिनिधियों व शासन-प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि विगत कई वर्षों से ग्रामीण सड़क की मांग करते हुए आ रहे हैं। 5 वर्ष से भी अधिक समय से सड़क स्वीकृत होने के बावजूद निर्माणकार्य सुरु नही हो पाया है।उन्होंने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व विभाग पर ग्रामीणों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार शासन-प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को सड़क निर्माण को लेकर लिखित व मौखिक अवगत करवाया गया जबकि पोरा कॉलोनी से मात्र 1.5 से 2 किमी0 पंथालगांव तक सड़क निर्माण के लिए सर्वे किया जा चुका है लेकिन अभी तक निर्माण कार्य सुरु नही किया गया।

ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि 40 परिवारो से अधिक जनसंख्या वाले गांव से प्रसव पीड़िता महिलाओं,विमार लोगों व स्कूली बच्चों को आने जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वंही पुरोला से गुंदीयाटगांव होते हुए अनावश्यक 14 किमी0 से भी अधिक मोटरमार्ग की दूरी तय कर 2 किमी0 पैदल जाना पड़ता है जबकि पोरा कॉलोनी से सिर्फ 2 किमी0 गांव तक सड़क मार्ग बनने पर पुरोला से कुल 8 से 10 किमी0 गांव तक पँहुचा जा सकता है।

 ज्ञापन में ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सड़क निर्माण कार्य शीघ्र सुरु नही किया जाता है तो ग्रामीणों को उग्र आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान अंजना सेमवाल,प्रकाश कुमार,   मीना देवी,विजमती, सुनकेशी,पुष्पा देवी, सशिबाला, संगीता, प्रमिला,नागेन्द्री,हरीश अग्रवाल,संभू प्रसाद नौटियाल,बालेन्द्र राणा,शैलेन्द्र,राजेन्द्र सिंह,बिजेंद्र सिंह आदि कई ग्रामीण थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ