दिनेश रावत बनें निर्विरोध जिला मंत्री, अध्यक्ष पद पर मनोज बधानी का निर्विरोध निर्वाचन

 गजेन्द्र सिंह चौहान

उत्तरकाशी, उत्तराखण्ड फील्ड तकनीकी राज्य कर्मचारी संघ उद्यान एवम खाद्य प्रसंस्करण विभाग का द्विवार्षिक अधिवेशन कल सम्पन्न हो गया है । अधिवेशन में नई कार्यकारिणी का निर्वाचन किया गया व मनोज  बधानी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है ।


वही जिला मंत्री पद पर दिनेश रावत का निर्विरोध निर्वाचन किया गया । दिनेश रावत ने निर्विरोध जिला मंत्री निर्वाचित होने पर सभी साथियों का आभार जताया व संगठन के हितों के लिए सदैव कार्य करने का भरोसा दिया ।

एलआईसी जीवन के साथ भी जीवन के बाद  भी

अभिकर्ता सरतराम नौटियाल मोबाइल 8475851677


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ