राम सेराई में पहली बार आयोजित महिला रस्साकशी के रोमांचक मुकाबले में गून्दियाटगाँव व बेस्टी के बीच कड़ी टक्कर के बाद मैच रेफरी शुरबीर सिंह राणा ने बेस्टी की टीम को विजय घोषित किया । मैच देखने के लिए ढोल बाजो के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों के पहुंचने से प्रतियोगिता बेहद रोमांचक रही ।

रामा सेराई से लोकेश बडोनी की रिपोर्ट

रामा सेराई के प्रमुख खेलकूद केन्द्र गून्दियाटगाँव में आज पहली बार महिला रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , मुकाबला बेहद रोमांचक रहा ।

बताते चलें कि कपिल क्रीड़ा संघ गून्दियाटगाँव द्वारा हर वर्ष खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाता है । खेल प्रतियोगिता में इस वर्ष पहली बार महिला रस्साकशी का आयोजन किया गया । रस्साकशी के बेहद रोमांचक मुकाबले में गून्दियाटगाँव व बेस्टी की टीमो ने  प्रतिभाग किया । मुकाबला को रोमांचक बनाने के लिए मैच को देखने ढोल ओर बाजो के साथ सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे ।

बेहद रोमांचक मुकाबले के लिए मैच रेफरी राजकीय इंटर कॉलेज में खेलकूद व व्यायाम शिक्षक शुरबीर सिंह राणा को बनाया गया व उनके द्वारा ही मैच सम्पन्न कराया गया ।

बेहद रोमांचक मुकाबले में बेस्टी की टीम को विजय घोषित किया गया । मैच देखने के लिए नमन विजल्वाण,पूरण भक्त नौटियाल, गगन नोटियाल, अतोल पंवार रोहित नोटियाल, हरीश नोटियाल, अनुराग नोटियाल ,अतिन्द पंवार व विवेक नोटियाल सहित युवा एवम ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे ।

[


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ