गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला
भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश भर मे घर घर भाजपा हर घर भाजपा अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत पार्टी के पदाधिकारी व बरिष्ठ कार्यकर्ता बूथ पर जाकर कार्यकर्ताओ के साथ घर घर जाकर पार्टी का ध्वज लगा रहे हैं साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों के पत्रक भी बांट रहे हैं ।
पुरोला मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा भी बूथों पर घर घर भाजपा हर घर भाजपा कार्यक्रम चलाया जा रहा है । इसी क्रम में आज भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश चौहान के नेतृत्व में मण्डल कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व बरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने नगर पंचायत पुरोला के वार्ड संख्या चार में दुकानों व घरों में पार्टी के ध्वज लगाए ।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष पवन नोटियाल ने कहा कि उनके मण्डल में केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए घर घर भाजपा हर घर भाजपा अभियान की सुरुवात गून्दियाटगाँव बूथ से सुरु की गई है ।
जिलाध्यक्ष रमेश चौहान ने इस अवसर पर बताया कि सम्पूर्ण उत्तरकाशी जनपद में पार्टी पदाधिकारी व बरिष्ठ कार्यकर्ता बूथों पर जाकर घर घर भाजपा हर घर भाजपा अभियान के तहत 100 घरों में पार्टी का ध्वज लगा रहे है । उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ राज्य व केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए पत्रक भी बांटे जा रहे हैं ।
इस अवसर पर बरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र गैरोला, उपेंद्र असवाल, सेवक् राम गैरोला, रामप्यारी रतूडी, सरोज महिला, अमीचंद शाह, राजपाल पंवार, मोहब्बत नेगी, गोविन्द पंवार, शीशपाल रावत, चरण शाह, मलकेश सेमवाल, बिजेंद्र राणा, अनिता, परवीना , विकास राणा व राजेश नोडियाल आदि उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ