दीपोत्सव के शुभ अवसर पर विकासनगर देहरादून मे, पहाडो़ की ठंडी ठंडी हवा और अर्पण म्यूजिकल स्टुडियो के उद्घाटन के शुभ अवसर पर, उत्तराखंड संगीत जगत व साहित्य जगत से जुड़े तमाम लेखक, गीत कार संगीत कार एक मंच मे आए,
स्टुडियो का उद्घाटन,गढरत्न नरेन्द्र सिंह नेगी,व बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल के कर कमलो से किया गया,इस मौके पर उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध गायिका मीना राणा संजय कुमोला, भीम सिंह चौहान, श्याम सिंह, खजान दत्त शर्मा, सीताराम, किशन नेगी, सीतारा वर्मा, प्रियंका पंवार, मनोज सागर, सीताराम शर्मा, एवं 100 अन्य उभरते युवा गायक गायिकाओं को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गढरत्न नेगी ने की, मंच संचालन सुप्रसिद्घ लेखक गीतकार नन्द लाल भारती ने किया, अतिथियों की श्रेणी में, राम शरण नौटियाल, संजय कुमोला, मीना राणा, आशुकवि नरेश मेहता संस्थापक अभालोकसाम उत्तराखंड, मंच पर आसीन रहे, लोक साहित्य को लोक संगीत से जोड़ने के लिए, नरेश मेहता जी, गढरत्न नेगी दा द्वारा शॉल पुष्प गुच्छ,और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
नरेश मेहता ने कहा कि जब तक लोक संस्कृति मे लोक साहित्य समाहित नही होता, जब तक संस्कृति की सांसे नही चल सकती है,और उत्तराखंड लोक साहित्य मंच इसके लिए कार्य भी करता है।।
अर्पण स्टुडियो के प्रोपराइटर अन्तराम नेगी (ONGC) ने कहा आने वाली पीड़ी को अपना पथ, कार्य क्षेत्र स्वयं चुनने का हक हम सब बड़ो को उन्हे सहर्ष देना चाहिए,वह अधिकारी हैं मगर उनके सुपुत्र को संगीत जगत मे जाना है ।
अर्पण स्टुडियो आधुनिक उपकरणो से लैस है,गढरत्न नेगी दा ने कहा कि नव युवाओं के लिए यह स्टुडियो वरदान साबित होगा।।
इस अवसर पर नरेश मेहता गायको से अर्पण स्टुडियो मे रिकॉर्ड कराने का आह्वान किया।।
0 टिप्पणियाँ