राजेश जुवांठा ने कार्यकर्ताओ संग मैराथन बैठक के बाद कहा ईमानदार व समर्पित कार्यकर्ताओ का समर्थन मुझे टिकट मिलने की गारंटी । दर्जनों कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में किया चुनाव लड़ने का ऐलान

 गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला 

पूर्व विधायक राजेश जुवांठा ने कार्यकर्ताओं के साथ मैराथन बैठक के बाद आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है । इस आशय की घोषणा पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पुरोला में हुई कार्यकर्ताओ की बैठक के बाद खुद राजेश जुवांठा ने की । बैठक में राजेस जुवांठा समर्थक दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


बैठक की सुरुवात करते हुए नरेश बुटोला ने कहा कि यहाँ मौजूद हर व्यक्ति हमेशा से राजेश जुवांठा का समर्थक रहा है व पूरे मनोयोग से कार्य कर विधानसभा चुनाव में जीत दिलायेग । वही भरत लाल व सोबत राणा ने भी जोश भरते हुए कल से ही चुनाव अभियान सुरु करने की बात कही । मोरी से आये उपेन्द्र चौहान ने कहा कि जब वे पहली बार चुनाव लड़े तो उनका पैर में फेक्चर आ गया था बावजूद उन्होंने मतदान किया था । आज भी वे जोश में है व उनकी जीत के लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे ।

बैठक के समापन पर कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए राजेश जुवांठा ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया व कल कर्ण महाराज व महासू महाराज के दर्शन कर क्षेत्र के समस्त गांवों में जाकर जनता का आशीर्वाद प्राप्त करने की बात कही ।

बैठक में कुलदीप नेगी, कुलदीप पंवार, अमीन रावत, मनोज नेगी, कुलदीप चौहान, नीरज राणा, प्रदीप राणा, दीपक हिमानी, विकास हिमानी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ