निवर्तमान विधायक राजकुमार ने कपिलमुनि महाराज की धरती रामा सेरांई के केन्द्र गून्दियाटगाँव से बजाया बिगुल । पुरोला को जिला बनाने के लिए विधानसभा में बार बार उठाया मुद्दा, जिला बनाने के लिए संघर्ष रहेगा जारी । पुरोला में जल्दी ही केंद्रीय विद्यालय की कक्षाये होंगी सुरु । पुरोला व नौगांव में ऑक्सीजन प्लांट लगाए व उच्चीकरण के लिए प्रयास जारी । कोल्ड स्टोरेज व कृषि मंडी का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा कराया । अधूरे छूट गए कार्यो को भी पूरा करेंगे ।

गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला

कपिलमुनि महाराज की धरती रामा  सेरांई के केंद्र गून्दियाटगाँव में कपिल क्रीड़ा संघ द्वारा आयोजित खेल एवम सांस्कृतिक संध्या में कल निवर्तमान विधायक राजकुमार बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए । गून्दियाटगाँव पहुंचने पर बुजुर्गों, महिलाओं व युवाओं ने पारम्परिक रीति रिवाज के साथ उनका भव्य स्वागत किया ।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुये उन्होंने पुरोला को जिला बनाने की मांग करते हुए कहा कि जब से वे विधायक बने हैं तबसे उन्होंने विधानसभा के भीतर व बाहर हर अवसर पर पुरोला को जिला बनाने का मुद्दा उठाया है । उन्होंने कहा कि पुरोला को जिला बनाने के लिए संघर्ष जारी रहेगा व पुरोला एक दिन अवश्य जिला बनेगा ऐसा उनका विश्वास है ।
उन्होंने कहा कि उन्होंने पुरोला में केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए निरंतर प्रयास किया, जो आज फलीभूत हो गया है व आगामी महीनों में यहां केंद्रीय विद्यालय संचालित हो जायेगा ।
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश विधायक् बनने के बाद वे बीमार हो गये कुछ समय बाद कोरोना आ गया बावजूद उन्होंने कोरोना काल मे अपनी विधानसभा के लोगो के लिए हर स्तर पर कार्य किया व पुरोला व नौगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन प्लांट लगवाए । साथ ही गांव गांव में जरूरतमंद लोगों तक मदद भी पहुंचाई । उन्होंने कहा कि पुरोला विधानसभा के सभी अस्पतालों के उच्चीकरण के लिए वे प्रयासरत है ।
उन्होंने कहा कि यहाँ के किसान नगदी फसलें उगाते है जिसके लिए कृषि मंडी व कोल्ड स्टोरेज की मांग वर्षो से की जा रही थी , उस मांग को उन्होंने पूरा कराया व मुख्यमंत्री ने 1 नवम्बर को खुद आकर नौगांव में कृषि मंडी व आराकोट में कोल्ड स्टोरेज का शिलान्यास किया ।
उन्होंने कहा कि अभी भी बहुत सारे कार्य अधूरे रह गये है जिनके लिए वे प्रयासरत है ।

इस अवसर पर उनके साथ नवनीत चौहान, कुलदीप समाजसेवी, शीशपाल रावत, बृजमोहन चौहान आदि जनसभा में उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ