कांग्रेस नेता जयदेव शाह का बीजेपी सरकार पर बड़ा आरोप, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरोला में कागजी गाइनो की नियुक्ति का लगाया आरोप । कहा 48 घण्टे के भीतर दो प्रशव पीड़िताओं की मौत से उत्पन्न आक्रोश को देखते हुए की थी कागज पर गाइनो की नियुक्ति

 गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला

कांग्रेस नेता जयदेव शाह ने भाजपा सरकार को कागजी शेर बताया है, उन्होंने  पुरोला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार पर  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में कागजी गाइनो की नियुक्ति का आरोप लगाया है ।

 उन्होंने कहा की कुछ समय पूर्व 48 घंटे के भीतर दो प्रसव पीड़िताओं  की मौत से उत्पन्न आक्रोश को देखते हुए भाजपा सरकार ने कागज पर गाइनो की नियुक्ति कर दी थी । यही नहीं विधायक व भाजपा महामंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से खुद को गाइनो की नियुक्ति का श्रेय दिया पर अब तक गायनो सीएचसी पुरोला में नहीं पहुंची जिसपर  बीजेपी महामंत्री व विधायक कागजी  नियुक्ति पर मौन है ।

 उन्होंने कहा कि पुरोला विधानसभा में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं की वजह से यहां से प्रतिदिन दर्जनों मरीज देहरादून के अस्पतालो में भर्ती होते हैं ओर वे वहां अपने स्तर से देहरादून में भर्ती होने वाले हर व्यक्ति की मदद करने करने की कोशिश करते हैं पर भाजपा सरकार बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर मौन है ।

 उन्होंने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों के मद्देनजर सरकार को पुरोला को जनपद घोषित करना चाहिए साथ ही संपूर्ण रंवाई जाति को अनुसूचित जनजाति घोषित करने की भी वकालत की है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ