समान पेन्शन की मांग को लेकर राज्य आंदिलनकारियो ने उपजिलाधिकारी पुरोला सोहन सिंह सैनी के माध्यम से सीएम धामी को ज्ञापन प्रेषित किया

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला


             समान पेन्शन की मांग को लेकर  संयुक्त राज्य आदोंलनकारी समिति द्वारा  एसडीएम  सोहन सिंह सैनी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया । ज्ञापन में मांग की गई है कि शासन द्वारा  आंदोलनकारियों को वर्गों में बांट दिया गया है जो की बड़े दुख का विषय है ।


समिति के ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि सभी आंदिलनकारियो को एक समान सुविधाएं दी जा रही है परंतु मासिक पेंशन में भेदभाव क्यों। पिछले कई वर्षों से  अपनी समान पेंशन की मांग को लेकर राज्य आंदोलनकारी मांग करते आ रहे हैं कितुं आज तक भी समान पेशंन नही दी गयी।आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री से समान पेशंन को तत्काल लागू करने की मांग की है । 

इस अवसर पर राजपाल पवार, कन्हैया सिंह रावत, शुरबीर सिंह रावत, पृथ्वीराज कपूर,आशाराम नौटियाल, धीरेंद्र रतूड़ी, अतर सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ