पुरोला में बीजेपी कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वर्चुअल माध्यम से किया संबोधित । केन्द्र व राज्य सरकार के जनकल्याणकारी कार्यो को आम जन तक पहुंचाने का किया आह्वान

 गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला

 भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड की 70 विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं को किया संबोधित ।

पुरोला में एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में मोरी, पुरोला व नौगांव से आये कार्यकर्ताओ ने उनका संबोधन सूचना व उनके संबोधन के बाद कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखा गया ।

 बैठक के बाद विधानसभा संयोजक सत्ये सिंह राणा ने जानकारी दी कि बैठक में बूथ लेबल से लेकर ब्लाक कार्यकारिणी के सदस्यों सहित बरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने शरीक किया है । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा कराए जा रहे कल्याणकारी कार्यो को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया है ।

बैठक में विधानसभा विस्तारक प्रेम सिंह पंवार, पूर्व में विधानसभा चुनाव लड़े दुर्गेश लाल, बलदेव रावत, मंडल अध्यक्ष पुरोला राजेन्द्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष सांकरी सूरज रावत, अमीचन्द शाह, राजपाल पंवार, नवीन गैरोला, केन्द्र सिंह राणा, राजेन्द्र रावत, लोकेश उनियाल, कुलदीप नेगी, रामचन्द्र पंवार, सरतराम नोटियाल, रघुवीर पंवार, जगमोहन पंवार, चरण शाह, मलकेश सेमवाल, धीरेन्द्र कंडियाल, सत्यवान रावत आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ