गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
पुरोला में सड़क किनारे खड़ी कार सड़क धंसने से दुर्घटनाग्रस्त, घटना आज सुबह लगभग 8 बजे की, दुर्घटना में कोई हताहत नहीं ।
छाड़ा- कुरडा रॉड पर रात्रि में पार्क कार UK07 DR 3014 सड़क किनारे खड़ी थी कि आज सुबह सड़क का पुश्ता भर भराकर गिर गया व कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई । कार सड़क के निचे बने भवन पर जा गिरी ।
भवन स्वामिनी सुलोचना देवी ने बताया कि उन्होंने उक्त पुश्ते को लेकर विभाग की सचेत किया व उनके भवन को खतरे की बात भी बताई पर किसी ने भी उनकी बात पर गौर नही किया । जिसका परिणाम आज हम देख रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि उनके पूरे घर मे पानी व मलबा घुस गया है व उनका पूरा परिवार ने भय के माहौल में रात विताई ।
राजस्व उप निरीक्षक सुखबीर असवाल घटनास्थल पर पहुंचकर नुकसान का जायजा ले रहे हैं, खबर लिखे जाने तक सड़क का अनुरक्षण देख रहे विभाग से कोई भी घटनास्थल पर नही पहुंचा है ।
0 टिप्पणियाँ