समाजसेवी व राज्य आंदोलनकारी स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद बिजल्वाण की 63 वीं जयंती पर गोष्ठी का आयोजन

गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला 

अखिल भारतीय प्रधान संगठन के संस्थापक व राज्य आंदोलनकारी  द्वारिका प्रसाद बिजल्वाण की 63 वी जयंती पर  द्वारिका प्रसाद मेमोरियल पब्लिक स्कूल ( डीपीएमएस) पोरा में गोष्ठी का आयोजन कर उनकी की जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाया ।


 बताते चले कि डीपीएमएस पोरा की स्थापना स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद बिजल्वाण की स्मृति में उनके सुपुत्र जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी दीपक बिजल्वाण द्वारा की गई । विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं से कोई शुल्क नही लिया जाता है तथा टांसपोर्ट सहित अन्य सुविधाएं भी निशुल्क दी जाती हैं ।


इस अवसर पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश गैरोला ने उनके द्वारा जनहित में किये आंदोलन व उत्तराखंड राज्य निर्माण में उनकी उल्लेखनीय भूमिका पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर छात्र छात्राओं से उनके  पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया ।


 प्रधानाचार्य दिनेश गैरोला ने कहा कि पंडित द्वारिका प्रसाद गैरोला ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्य धारा में लाने के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया था । 


 इस अवसर पर स्कूल अध्यापकों के ललिता, धर्मेंद्र, दीपमाला नौटियाल, हेमलता व अनुराधा गुसाईं सहित छात्र छात्राओं ने उनके चित्र पर माल्यापर्ण व पुष्प समर्पित किये ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ