गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला
वन सरपंच संगठन की बैठक में जगमोहन सिंह रावत को संगठन का ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया । एक निजी होटल में आयोजित बैठक में उपस्थित राजस्व ग्रामो के वन सरपंचों ने उन्हें सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया ।
अध्यक्ष बनने पर जगमोहन रावत ने सभी सरपंचों का आभार जताते हुए कहा कि जो विश्वास आप सभी ने मुझ पर जताया मैं उस पर खरा उतरने की पूर्ण कोशिश करूंगा ।
इस अवसर पर बलदेव सिंह चौहान, संजय सिंह चौहान,खजान सिंह, पवन सजवाण, कबित चौहान, कविन्द्र असवाल, महेन्द्र, महाबीर पंवार, रणवीर, सुशीला, अरविंद, किसन सिंह, गब्बर सिंह, अजब सिंह, चंद्रमोहन, सुरेन्द कुमार, सुरेश, राजेन्द्र, संतलाल, लोकेश नोटियाल आदि उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ